Vastu Tips for Office Career Growth: करियर में तरक्की के लिए अपनाएं यह वास्तु टिप्स

0
14
Vastu For Career Growth

Vastu Tips for Career Growth: कई बार ऐसा होता है कि जब आप बहुत मेहनत करते हैं लेकिन मेहनत के अनुरूप सफलता नहीं मिल पाती है। इसलिए मेहनत के अनुसार करियर में तरक्की पाने के लिए कुछ वास्तु टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। यह टिप्स करियर में आपके प्रभाव को बढ़ाने का काम करेगा।

जब करियर में आपका प्रभाव बढ़ेगा तो तरक्की के मार्ग खुद ही खुलने लगेंगे और ऑफिस में आपकी एक अलग पहचान होने लगेगी। आइए जानते हैं कि कुछ ऐसा वास्तु टिप्स के बारे में जिसे अपनाकर करियर में तरक्की के मार्ग को आसान किया जा सकता है।

Vastu Tips for Office Career Growth

वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप जहां पर ऑफिस में बैठते हैं, वहां पर साफ-सफाई पूरी तरह से रखें और टेबल पर सामान ज्यादा फैलाकर ना रखें। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जिस डेस्क पर आप काम कर रहे हैं, उसको उत्तर, उत्तर-पूर्व या फिर पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। ऐसे में करियर की अड़चने दूर होती है और सफलता के मार्ग खुलते हैं।

बांस का पौधा रखें डेस्क पर

जिस डेस्क पर आप काम कर रहे हैं, वहां पर क्रिस्टल, बांस का पौधा, सिक्कों का जहाज, जापानी बिल्ली आदि चीजें रख सकते हैं। ऐसा करने से शुभ प्रभाव दिखता है और आपके आसपास का माहौल सकारात्मक और ऊर्जावान रहता है। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप जहां भी बैठे हों, वह जगह मेन गेट से हमेशा दूर हो।

बेडरूम को वर्क प्लेस ना बनाएं

यदि आप घर से काम कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि अपने बेडरूम को वर्क प्लेस ना बनाएं। ऐसा करना आपके करियर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जहां पर आप काम कर रहे हैं, वहां पर प्राकृतिक रोशनी ज्यादा हो। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से करियर में लाभ के योग बनते हैं।

ऐसी जगह पर ना बैठें

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जहां पर भी आप काम कर रहे हों, वहां बैठने की जगह को वास्तु के अनुसार करवा लें। ऐसी जगहों पर ना बैठें जहां आपकी कुर्सी के पीछे दीवार हो या ऑफिस का मेन गेट आपकी कुर्सी के पीछे हो। इससे जीवन में नकारात्मकता आती है और करियर में अशुभ फल देते हैं।

इस दिशा में रखें लैपटॉप या कंप्यूटर

यदि आप ऑफिस में लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते हैं तो उसको सही दिशा में रखें। लैपटॉप या कंप्यूटर को हमेशा ईशान कोण में रखें। यदि आप केबिन में बैठते हैं तो केबिन को उत्तर दिशा, पूर्व दिशा या ईशान कोण में होना चाहिए। ऐसा करने से करियर में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

इस तरह का कुर्सी मेज रखें

ऑफिस में ऐसी कुर्सी पर बैठें जिसकी बैक साइ़ड ऊंची हो और इस बात का भी ध्यान रखें कि कुर्सी के ऊपर कोई बीम ना हो। काम करने की टेबल लकड़ी या कांच की अंडाकार आकृति की होनी चाहिए। ऐसा होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होती है।

ऊपर की सभी बातें तभी आपके लिए फलदायी सिद्ध हो सकती है जब आपको विश्वास हो। यह एक सामान्य जानकारी है। विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें।