घर में सोफा की दिशा- इस दिशा में रखने से आती है सुख शांति, जानें शुभ दिशा

0
1551
सोफा की दिशा
घर में सोफा रखने की सही दिशा

Best Direction of Sofa in Home (घर में सोफा की दिशा): वास्तु के अनुसार, घर में हर चीज को सही दिशा में रखने से सुख शांति बनी रहती है। दिशाओं का महत्व वास्तु में बहुत अधिक माना गया है। घर में फर्नीचर की दिशा को बहुत ही अधिक महत्त्व दिया गया है, क्योंकि सुबह जगने के बाद ज्यादातर समय हमारा कुर्सी और सोफा इत्यादि पर ही बिताते हैं। घर में दिशा के आधार पर ही सोफा रखना चाहिए। गलत दिशा में सोफा रखने से अशुभ हो सकता है। आइए जानते हैं कि घर में सोफा किस दिशा में रखना चाहिए?

घर में लोग अक्सर अलग-अलग तरह के सोफा लाते हैं। भले ही यह आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगाता हो लेकिन यदि फर्नीचर को सही दिशा में नहीं रखा गया तो यह नुकसानदायक हो सकता है। वास्तु में सोफा को सही दिशा में रखने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को जानकर आप अपने घर में नकारात्मक एनर्जी को फैलने से रोक सकते हैं। सही दिशा में सोफा रखने से आपके घर में हमेशा सुख शांति बनी रहेगी। पढ़ें- घर में किन पौधे को नहीं लगाना चाहिए, कौन सा पौधा होता है अशुभ

दिशा में रखें सोफा – Best Direction of Sofa in Home

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सोफा रखने की दिशा आपके घर के दिशा पर निर्भर करता है। यदि आपके घर का मुख्य द्वार उत्तर या पूर्व दिशा में है तो अपने घर के लिविंग रूम में सोफा हमेशा ईशान कोण में रखना चाहिए। ईशान कोण का मतलब है एक घर का उत्तर पूर्व दिशा। ईशान कोण में मंदिर बनवाना की अत्यंत शुभ माना जाता है। पढ़ें – घर में कुत्ता पालना शुभ होता है या अशुभ, जानें क्या होता है

यदि आपके मकान का मुख पश्चिम दिशा की ओर है तो अपने लिविंग रूम का दिशा वायव्य कोण में होना चाहिए। वायव्य कोण घर की पश्चिम उत्तर दिशा होती है। वायव्य कोण में सोफा रखने से पश्चिम दिशा के मुख्य वाले घर में शुभ माना जाता है। पढ़ें- मंदिर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए, पूजा घर में कितनी फोटो रखनी चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर का मुख दक्षिण दिशा में हो तो सोफासेट को हमेशा आग्नेय कोण में रखना चाहिए। आग्नेय कोण का मतलब घर की दक्षिण पूर्व दिशा है। वहीं यदि घर पूर्व की तरफ मुख किए हुए हो तो आप सोफा सेट को दक्षिण या पश्चिम दिशा में भी लगा सकते हैं। पढ़ें- पूजा घर में किस तरह की मूर्तियाँ होती हैं शुभ, जानें कौन सी मूर्ति रखनी चाहिए?

यदि घर की मुख्य द्वार की दिशा पश्चिम में हो तो सोफा को हमेशा दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। घर की दक्षिण पश्चिम दिशा को नैऋत्य कोण भी कहा जाता है। पढ़ें- घर में बिल्ली पालना शुभ होता है या अशुभ, क्या पड़ता है प्रभाव